हैंडबॉल खिलाड़ी कोमल जाट का राज्य स्तर पर हुआ चयन

BHILWARA
Spread the love

बनेड़ा -परमेश्वर दमामी

69वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा हैंडबॉल प्रतियोगिता सत्र 2025-26 का आयोजन विनायक विद्यापीठ उमावि भूणास (सहाड़ा) में हुआ। जिसमें गुरुकुल पब्लिक स्कूल लांबिया खुर्द की छात्रा कोमल जाट का अंडर 14 वर्ष में राज्य स्तर पर चयन हुआ है।

राज्य स्तर पर चयन होने के कारण कोमल के परिवार और ग्रामीणों में खुशी की लहर है। विद्यालय परिवार ने कोमल और उसके परिवारजन को बधाई दी ।और सब जूनियर की जिला स्तरीय प्रतियोगिता उखलिया (हुरडा)में हुई जिसमें भी कोमल जाट का राज्य स्तर पर चयन हुआ। सब जूनियर की राज्य स्तर प्रतियोगिता हनुमानगढ़ में होगी ।