मेजा फीडर नहर का मरम्मत कार्य तीव्र गति से जारी, जल्द लबालब होगी नहर, मेजा बांध का गेज बढ़ेगा

BHILWARA
Spread the love

*सत्यनारायण सेन गुरला*

मेजा बांध की लाईफ लाईन मेजा फीडर नहर पर सितंबर के पहले सप्ताह चैन संख्या 1015 पर साइफन के कुएं पर बिजली गिरने से नहर टुटने से मेजा बांध में पानी की आवक थम सी गई जिससे पानी मेजा बांध में नहीं पहुंच रहा



मातृकुंडिया बांध के सहायक अभियंता धीरज बेनीवाल ने बताया कि मेजा फीडर नहर का मरम्मत कार्य तीव्र गति से चल रहा है शीघ्र ही मरम्मत कार्य होने पर नहर चालु कर  मातृकुंडिया बांध से नहर के माध्यम से मेजा बांध में पानी पहुंचाया जाएगा



मेजा बांध की भराव क्षमता 30 फिट वर्तमान में बांध का गेज 28.6 फिट मातृकुंडिया बांध से मेजा फीडर नहर से पानी आवक होने पर गेज में बढ़ोतरी होगी