बनेड़ा उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, मांगों के समाधान नहीं होने से कर्मचारियों में आक्रोश
बनेड़ा (परमेश्वर दमामी)।
ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों के निराकरण को लेकर सोमवार को राजस्थान सहकारी सेवा समिति कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले बनेड़ा उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

संघर्ष समिति के गजानंद कुमावत ने बताया कि सहकारिता मंत्री एवं मुख्यमंत्री को कई बार अवगत कराने के बावजूद अब तक मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। इससे कर्मचारियों में निराशा के साथ आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संघर्ष समिति के रघुनाथ सिंह चौधरी, गजानंद कुमावत, सोपात मंसूरी, पवन सिंह, सुमेर सिंह, शिवलाल कुमावत, देवीलाल माली, रामकुमार जाट, कैलाश चंद्र कुमावत, ओमप्रकाश कुमावत, प्रभुलाल कुमावत, राहुल डिडवानिया, राकेश ओझा, हरिशंकर कुमावत, रईस मंसूरी, सीताराम कुमावत, बनवारी गिरी, शिवराज उपाध्याय, सद्दाम मंसूरी, राजूलाल गुर्जर, प्रदीप गर्ग, नारायण तेली, इस्लाम मंसूरी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
