8 साल से फरार एनडीपीएस एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love



भीलवाड़ा। जिले की शंभूगढ़ थाना पुलिस ने आठ साल से फरार चल रहे एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2017 से मामला लंबित था।

पुलिस ने बताया कि वर्ष 2017 में शंभूगढ़ क्षेत्र में कार से 126 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया था। जिसमे एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामले में एक आरोपी गणेश वैष्णव को गिरफ्तार कर न्यायालय में चार्जशीट पेश की गई, जबकि दूसरा आरोपी उम्मेद सिंह गुर्जर पिता रामसिंह, निवासी रेलवे स्टेशन रोड, डीडवाना फरार हो गया था।



आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी। वह लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा। पुलिस ने उसके रिश्तेदारों और परिचितों के यहां दबिश दी, मगर सफलता नहीं मिली। बाद में तकनीकी आधार पर उसकी गतिविधियों को ट्रैक किया। कॉल डिटेल्स के आधार पर लोकेशन मिलने पर पुलिस ने उसे डिटेन कर पूछताछ की। अनुसंधान में अपराध प्रमाणित होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पूछताछ जारी है।

पुलिस ने कार्रवाई थाना अधिकारी शंभूगढ़ मोतीलाल के नेतृत्व में की । जिसमे कांस्टेबल चेतनराम, देवालाल, राधेश्याम मीणा साइबर सेल और भंवरलाल शामिल रहे।