बिजौलिया। कस्बा स्थित पुलिस थाने में सोमवार को तहसीलदार ललित डीडवानिया की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत नवनियुक्त थानाधिकारी उगमाराम सैनी के स्वागत से हुई। इसके बाद दशहरा, धनतेरस, दीपावली, भाई दूज और गोवर्धन पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
पटाखा दुकानों पर प्रशासन का सख्त रुख
बैठक का मुख्य केंद्र रहा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पटाखा दुकानों का मुद्दा। तहसीलदार डीडवानिया ने साफ कहा कि दीपावली के दौरान मुख्य मार्गों या बाजारों में पटाखा दुकानें लगाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुकानें केवल लाइसेंस में निर्धारित स्थल पर ही लगाई जाएंगी और तय सीमा से अधिक दुकानों को अनुमति नहीं दी जाएगी।
थानाधिकारी उगमाराम सैनी ने भी दो टूक चेतावनी दी कि यदि पटाखा दुकानदार प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नदियों कि क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत के निर्देश
बैठक में कस्बे की पलकी नदी में पत्थरों के बाहर निकलने पर व्यवस्थित करने, बन्नी के बालाजी रोड पर रेवा नदी की पुलिया पर बारिश से हुए कटाव को दुरुस्त करने और दीपावली से पहले नगर की मुख्य सड़कों पर पेचवर्क करवाने के निर्देश नगर पालिका और सार्वजनिक निर्माण विभाग को दिए गए।
साथ ही पलकी नदी पर होने वाले रावण दहन कार्यक्रम से पूर्व स्थल पर लगे क्षतिग्रस्त पिलरों की मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था के इंतज़ाम के निर्देश दिए। ।
बैठक में कांग्रेस के संगठन मंत्री शक्ति नारायण शर्मा, जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी, पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजौरा, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश सदस्य शिव चंद्रवाल , मनोज टांक, रमेश गुरुजी , राजू तंवर, पंकज जैन, रामस्वरूप मेवाड़ा, वेद प्रकाश तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे और त्योहारों की व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव दिए।
