मांडलगढ़ में होगा 51 फीट रावण का दहन, तीन दिवसीय दशहरा मेला कल से

BHILWARA
Spread the love

मांडलगढ़। नगर पालिका मांडलगढ़ के तत्वावधान में दशहरा मैदान में 1 से 3 अक्टूबर तक तीन दिवसीय दशहरा मेले का आयोजन होगा। मेले की शुरुआत एक अक्टूबर बुधवार रात 8:30 बजे रंगारंग कार्यक्रमों से होगी।

उद्घाटन अवसर पर राजू डीजे किंग रावल पार्टी की प्रस्तुति के साथ नृत्यांगना राखी रंगीली और शालू नागोरी अपनी प्रस्तुतियां देंगी।



दूसरे दिन 2 अक्टूबर की रात 8 बजे 51 फीट ऊंचे रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन भव्य आतिशबाजी के बीच किया जाएगा। इसके बाद रात 9 बजे स्थानीय और प्रदेश स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

तीसरे दिन 3 अक्टूबर की रात 8:30 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें जोधपुर के मोइनुद्दीन मनचला और राजसमंद के लेहरूदास वैष्णव अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी ने बताया कि मेले में सुरक्षा, पार्किंग और सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं व दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।