शिक्षा व खेलो के माध्यम से ही व्यक्ति में नेतृत्व क्षमता का होता है विकास:- डॉ लालाराम बैरवा

BHILWARA
Spread the love

शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-उदयपुर में आयोजित 69 वी राज्य स्तरीय विद्यालयी 14 वर्ष छात्र व छात्रा जूडो प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा उपस्थित रहै। संपूर्ण राजस्थान प्रदेश के सभी जिलो से जूडो प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियो को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की

तथा सभी को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा व खेलो के माध्यम से ही होता है नेतृत्व क्षमता का विकास होता है एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण इसलिए जीवन में खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक है।


कार्यक्रम में सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, विधायक उदयपुर शहर ताराचंद जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष उदयपुर गजपाल सिंह राठौड़, चित्तौड़ प्रांत सह-कार्यवाह नारायण गमेती, चंद्र शेखर जोशी जिला शिक्षा अधिकारी, दुर्गेश मेनारिया CBEO, भावना मोड़, नीलम मीणा, सुशील सेन शारीरिक शिक्षक-जूडो कॉच, किशन सोनी आदि सहित सभी शारीरिक शिक्षक व प्रदेश से पधारे हुए सभी प्रतिभागी छात्र व छात्राए उपस्थित रहे।