महुआ में 21फिट रावण का होगा दहन कल।

BHILWARA
Spread the love

महावीर वैष्णव महुआ

महुआ कस्बे में गुरुवार 2अक्टूबर को महुआ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में रावण के पुतले का दहन  गुरुवार को  किया जाएगा। गुरुवार को दोपहर बाद कस्बे में राम,लक्ष्मण,हनुमान की झाकी निकाली जाएगी।

जिसमें वीर बंजरग दल बिजोलिया के द्वारा  अखाड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।झाकी कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए रावण दहन स्थल पर पहुंच कर वहां राम ,रावण के युद्ध के बाद धूमधाम से रावण दहन किया जाएगा।