तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर चिकित्सा कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन, दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

BHILWARA
Spread the love

रायपुर। ब्लॉक रायपुर के चिकित्सा कर्मियों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से आक्रोश है। इसी को लेकर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन रायपुर के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यवाहक खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायपुर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा के नाम ज्ञापन सौंपा गया।



ब्लॉक अध्यक्ष पवन सेन ने बताया कि पूर्व में रायपुर ब्लॉक एवं सीएचसी का चार्ज डॉ. भवानी सिंह के पास था, लेकिन उनके जुलाई माह में जयपुर स्थानांतरण के बाद अब तक किसी अधिकारी को आहरण-वितरण का वित्तीय चार्ज नहीं दिया गया। इसी कारण रक्षाबंधन से लेकर अब तक कर्मचारियों का वेतन अटका हुआ है।

त्योहारों के समय लगातार तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों का जीवनयापन कठिन हो गया है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि दीपावली से पहले वेतन जारी नहीं हुआ तो कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर उतरेंगे।