हाईवे 758 नेशनल हाइवे पर रोड लाइटें बंद, राहगीर एवं वाहन चालक हो रहे हैं परेशान

BHILWARA
Spread the love

रोड लाइटें बंद होने से पसरा रहता है अंधेरा

गुरला:-(बद्री लाल माली)भीलवाड़ा जिले के गुरलां से निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 758 पर डिवाइडर पर लगाई गई रोड लाइटें गत लंबे समय से बंद होने से राहगीरों एवं वाहन चालकों के साथ ही गुरलां के ग्रामीणों  व नवरात्र में देवस्थान पर जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके बावजूद गुरलां (मुजरास ) टोल प्लाजा के जिम्मेदारों द्वारा रोड लाइटों को सही करने को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।



आबादी क्षेत्र से निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 758 पर लगाई गई रोड लाइटों में नाम मात्र की ही रोड लाइटें ही जलती हैं, कुछ खम्भे पर लाइटें आंख-मिचौली जेसै टीमटिमा रही है ऐसे में रोड लाइटों के आसपास के क्षेत्र में रात्रि में अंधेरा छाया रहता हैं। इसके साथ ही हाईवे पर आवारा पशुओं का भी जमावड़ा होने के चलते वाहनों के अंधेरे में उनसे टकराकर हादसा होने की आशंका लगी रहती हैं। रात में क्षेत्र में चोरियां होने की भी आशंका बनी रहती हैं। इसके बावजूद एनएचएआई के अधिकारियों एवं कार्यकारी एजेंसी द्वारा उन्हें शुरू करवाने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा हैं। इससे ग्रामीणों में एनएचआई के प्रति भारी रोष व्याप्त हैं।