बिजौलियां। नगर पालिका क्षेत्र में विजयादशमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको
लेकर नगर पालिका ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। दशहरा मैदान में 51 फीट ऊंचा रावण तथा 31-31 फीट ऊंचे कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले लगाए गए हैं।
नगर पालिका की ओर से दशहरा मैदान व आसपास के क्षेत्रों की झाड़-सफाई, रंग-रोगन और सौंदर्यकरण का काम पूरा कर लिया गया है। गुरुवार शाम 6 बजे श्री चारभुजा नाथ मंदिर से शोभायात्रा गाजे-बाजे, घोड़ी और बग्गी के साथ निकाली जाएगी, जो बड़ा दरवाजा, पंचायत चौक, सब्जी मंडी होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी।

यहां भगवान श्री चारभुजा नाथ की पूजा-अर्चना के बाद संकेतात्मक तीर से पहले मेघनाथ, फिर कुंभकर्ण और अंत में रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। रावण दहन का समय रात 8:30 बजे तय है। इस दौरान मैदान पर आकर्षक लाइटिंग और 60 मिनट की आतिशबाजी भी देखने को मिलेगी।
अधिशाषी अधिकारी पंकज कुमार मंगल ने बताया कि इस बार भी विजयादशमी महोत्सव भव्यता से आयोजित होगा। कार्यक्रम में विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे शोभायात्रा व रावण दहन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।
