दो हजार जमा करने पर भी ग्रामीणवासी  पानी  से परेशान

BHILWARA
Spread the love

(बिजोलिया नरेश धाकड़  ) उपखंड क्षेत्र रेसुदा कालीघाट जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल कनेक्शन करवाने के बावजूद भी  रेसुदा काली घाटी के आसपास के गांव में पानी की भारी परेशानी उठनी पड़ती है  नल कनेक्शन करवाने के लिए 2 हजार रूपये की राशि एकत्रित की गई सैकड़ों परिवारों ने  इस उम्मीद से  की घर पर ही पानी मिलेगा आस पास ग्रामीण की महिलाओं ने बताया कि  नलों में पानी सप्लाई नहीं हो ने से गांव में सार्वजनिक पानी की टंकियां पर निर्भर है चार-पांच दिन में एक बार पानी आता है वह भी मेज 15 , मिनिट के लिए ऐसे में परिवारों की जरूरत करना मुश्किल हो जाता है

रेसुंदा गांव के दीपक शर्मा ने बताया सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च करके चंबल परी योजना व जल जीवन मिशन जरिया घर-घर सप्लाई का वादा किया था लेकिन धरातल पर हकीकत अलग है घर के नलों में पानी नहीं आने से ग्रामीण अपने आप को ठग सा महसूस करने लगे हैं ग्रामीणों ने कहीं विभागीय अधिकारियों से शिकायत थी लेकिन अभी तक कोई स्थानीय समाधान नहीं मिला  चंबल परियोजना  के ऐईन अशोक सोनी ने बताया रेसुदा गांव में सप्लाई होती है लेकिन पानी का प्रेशर कम होने से  घरों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता घरों पर बूस्टर पंप लगते हैं इसलिए सप्लाई बाधित हो जाती है उन्होंने माना की काली घाटी में सप्लाई समस्या बनीं हैं  कुछ जगह पर सप्लाई नहीं हो पा रही है विभाग जल्दी पाइपलाइन ठीक करके सप्लाई शुरू करेगा