लाडपुरा। राज सुथार ।
क्षेत्र के एक खेत में उड़द की फसल काटते समय किसानों की नजर 12 फीट लंबे अजगर पर पड़ी। अचानक खेत में अजगर दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार किसान अशोक जांगीड़ के खेत पर काम कर रही नारायणी व कमला सुथार को फसल काटते वक्त अजगर दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। वनपाल लोकेंद्र सिंह ने सूचना पर तुरंत टिम को भेजा ।

वनरक्षक सरिता धाकड़ के नेतृत्व में लक्ष्मण सुथार, शंभु मीणा, कालु मीणा व बालु धाकड़ मौके पर पहुंचे। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा और बाद में मेनाल जंगल में छोड़ दिया। ग्रामीणों ने समय पर कार्रवाई करने पर वन विभाग टीम का आभार जताया।
