डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार
जयपुर। शादीशुदा महिलाएं आजकल अपनी हवस की आग को शांत करने के लिए अवैध संबंध बनाने से कुरेज नहीं करती अपनी हवस व अवैध संबंध के आगे वह मां के ममत्व को भूल कर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने बच्चों की हत्या करवाने अपहरण करवाने की घटनाएं तो आपने सुनी होगी लेकिन इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए सारी हदों और इंसानियत की पराकाष्ठा को पार करते हुए भाजपा की एक पूर्व नेत्री ने अपने अवैध संबंध के चलते अपने प्रेमी के हाथों उसके दोस्तों के साथ अपनी नाबालिक (13) साल की बेटी का गैंगरेप करवाया यह नारी के नाम पर एक कलंक है इसे नहीं नर पिशाच कहा जाए तो भी अतिशयोक्ति नहीं होगी। पुलिस ने पूर्व भाजपा नेत्री और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अभी एक अन्य युवक की तलाश की जा रही है ।
घटना धर्मनगरी और मोक्षदायनी हरिद्वार की है। हरिद्वार में रहने वाले तथा भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष अपने पति के साथ वैवाहिक जीवन गुजर रही थी इसके 13 साल की एक बेटी भी है। पिछले कुछ लंबे समय से और उसके पति के बीच अलगाव के चलते संबंध विच्छेद थे और दोनों अलग-अलग रह रहे थे। बेटी के साथ रह रही थी। बताया जाता है कि का हरिद्वार के ही रहने वाले सुमित पटवाल नामक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया और दोनो के बीच अवैध संबंध हो गए और पति-पत्नी के बीच मन मुटाव का कारण भी यही माना जा रहा है। नेत्री पर उसकी 13 साल की बेटी का अपने प्रेमी सुमित पटवाल और उसके दोस्त शुभम के साथ मिलकर गैंगरेप की साजिश रचने का आरोप है।
पुलिस ने नेत्री र्मा के पति और नाबालिक बेटी की रिपोर्ट पर उसे और उसके प्रेमी सुमित पटवाल को 4 जून 2025 को हरिद्वार के युग रेजिडेंस होटल से गिरफ्तार किया है जबकि शुभम अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार यह अपराध जनवरी से मार्च 2025 के बीच हरिद्वार आगरा और वृंदावन में घटित हुआ जहां करीब 7 से 8 बार नाबालिक बेटी के साथ गैंगरेप हुआ मेडिकल जांच में यौन शोषण की पुष्टि हुई है । पीड़िता और उसके पिता द्वारा थाने में दी गई रिपोर्ट व पुलिस के अनुसार पीडित बालिका पिछले 1 महीने से अपने पिता के साथ रह रही थी क्योंकि नेत्री और उसके पति के बीच वैवाहिक विवाद चल रहा था। बेटी के गुमसुम और असामान्य व्यवहार को देखकर पिता ने उससे बात की और हिम्मत दी तब साहस जुटाकर बेटी ने पिता को अपनी मां के प्रेमी सुमित पटवाल और उसके दोस्त शुभम द्वारा किए गए यौन शोषण का पूरा खुलासा किया। इसके बाद पिता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पीड़िता के बयान के अनुसार नेत्री ने अपनी बेटी को घूमने के बहाने बीएचईएल स्टेडियम हरिद्वार और आगरा वृंदावन के होटलों में ले जाकर सुमित और शुभम के साथ यौन शोषण की अनुमति दी। कुछ मौको पर पीड़िता को शराब पिलाई गई और उसे अपने पिता को बताने को जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत रिपोर्ट के बाद नेत्री उसके प्रेमी सुमित पटवाल और शुभम के खिलाफ पुलिस ने पोक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता बीएमएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। दोनों को हरिद्वार के होटल युग रेजिडेंस से गिरफ्तार किया और विमान लेकर पूछताछ करने के बाद डिमांड होती समाप्त होने पर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस फरार तीसरे आरोपी शुभम की तलाश कर रही है।
नेत्री को अगस्त 2024 में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के हरिद्वार जिला इकाई के पद से हटा दिया गया था तथा इस मामले के सामने आने पर भाजपा ने नेत्री को 4 जून 2025 को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया है।
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर नेत्री के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला जा रहा है लोगों का कहना है की घटना किसी अपराध से नहीं बल्कि शैतानियत की हद पार करने से जुड़ी है।नेत्री ने मां नहीं हैवानियत का का रूप धारण किया। जिस बेटी को बचाना चाहिए था उसे अपनी हवस के चलते दो प्रेमियों के आगे परोस देना इससे अधिक घिनौना और क्या होगा ?
यह नारी नहीं नरपिशाच है।सत्ता सेक्स और मानसिक प्रकृति का ऐसा घातक संगम पहले कभी नहीं देखा गया। क्या ममता की जगह अब वासना ले चुकी है? ऐसी महिलाओं को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए ? समाज को जागना होगा नहीं तो दरिंदगी घर के अंदर पनपती रहेगी। इस तरह से कई यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर नेत्री के खिलाफ अपना गुस्सा उतार रहे हैं।
