कांग्रेसजनों ने आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
बिजौलिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने दोनों महान नेताओं के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार राव, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार खटीक, बाबूलाल नायक, मनीष टॉक, अंतिम शर्मा, विशाल तिवारी, रंजीत सिंह कानावत, गजराज सिंह सोलंकी, मुकेश बागड़ी सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
