मांडल । डीएसटी और साइबर टीम ने fqrar चल रहे 5,000 रुपये के इनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । आरोपी दो साल से फरार चल रहा था।
पुलिस ने बताया की 2022 में भगवान बलाई, पिता दुर्गा लाल, निवासी लाल का खेड़ा, शक्करगढ़ और अन्य 10 अभियुक्तों ने थाना सर्कल से गुजर रही आईओसी पाइपलाइन पश्चिमी क्षेत्र, चित्तौड़गढ़ में तोड़फोड़ कर डीजल चोरी का प्रयास किया था।

इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जिसमे फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी पर 5,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था ।
गठित पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश के लिए जहाजपुर और आसपास के इलाकों में लगातार निगरानी रखी और उसे डिटेन कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
