सवाईपुर में मेरा गांव प्लास्टिक, कचरा मुक्त गांव अभियान की शुरुआत, प्लास्टिक लाओ शक्कर ले जाओ

BHILWARA
Spread the love


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आज मेरा गांव प्लास्टिक, कचरा मुक्त गांव अभियान की शुरुआत हुई, जिसमें गांव ढाणी मोहल्ला को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाये । प्रशासक किशनलाल जाट ने ग्राम पंचायत को कचरा मुक्त बनाने के लिए प्लास्टिक लाओ और उसके बराबर शक्कर ले जाओ अभियान की शुरुआत की ।

इसमें ग्राम पंचायत वासी प्रतिदिन 1:00 बजे तक ग्राम पंचायत में आकर प्लास्टिक कचरा के बदले शक्कर ले जा सकेगा, इस दौरान जो भी प्लास्टिक लेकर आया उसे प्लास्टिक के बराबर शक्कर दी, वहीं छोटे बच्चे प्लास्टिक लेकर आए तो उन्हें पढ़ने के लिए कापी व पेन दिया ।

इस दौरान पूर्व सरपंच अमरचंद गाड़री, एलडीसी मुकेश पारीक, वार्ड पंच रामेश्वर जाट, वार्ड पंच मोहन रैगर, दयाल सिंह, फूल शंकर तिवाड़ी, गोविंद प्रजापत, राकेश जाट, लवेश जैन आदि कई मौजूद रहे ।।