सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में गुरुवार को ग्राम पंचायत में प्रशासक किशनलाल जाट की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया । ग्राम सभा में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2026-27 हेतु वार्षिक योजना तैयार करना, स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 से संबंधित, सहित प्रस्ताव लेते हुए ग्रामीणों अनुसार पशु गांवो के आमजन की विकास रोड की हड्डी हे, पशुओं से आमजन उन्नत होता हे,

इसके लिए चारा की जरूरत होती हे, चारागाह में जरझरी व विलायती बंबूल के रहते नही होता, जिससे मवेशी भूखे ही घर लोट आते हैं, इसलिए चारागाह विकास जरूरी हे, सरकार ने भी ग्राम सभा में महत्वपूर्ण बिंदु माना हे इसे लेकर ग्राम सभा में प्रस्ताव लिया गया, कि जरझरी व विलायती बंबूल हटाकर विकास कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाएगा ।।
