बिजोलिया में तीन दिन की जद्दोजहद के बाद पिंजरे में कैद हुआ पेंथर, मेडिकल जांच के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया। डोबिया गांव में पिछले कई दिनों से आतंक मचा रहे पेंथर को आखिरकार वन विभाग ने तीन दिन की मशक्कत के बाद काबू कर लिया। बीती रात कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर जब ग्रामीण पिंजरे तक पहुंचे तो वहां पिंजरे में बंद पेंथर देखकर सब दंग रह गए।सुबह होते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पिंजरे को मेनाल इको पार्क ले जाया गया


रेंजर विमल रेगर ने बताया कि 29 सितंबर को ग्रामीणों की सूचना पर पिंजरा लगाया गया था , जिसमे पैंथर को पकड़ने के लिए कुत्ता रखा गया और शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि पेंथर कैद हो चुका है। जिसके यहां पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, जिसके बाद उसे जंगल में स्वतंत्र विचरण के लिए छोड़ा जाएगा।



गौरतलब है कि पेंथर फूला सती वन खंड में कई दिनों से देखा जा रहा था और आबादी में घुसकर मवेशियों पर हमला कर रहा था। ग्रामीणों की बढ़ती चिंताओं को देखते हुए वन विभाग ने पिंजरा लगाकर उसे सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। इस दौरान वनपाल नंद सिंह आरोली, वन रक्षक भारमल, लोकेंद्र सिंह पूरावत और वन्यजीव प्रेमी हंसराज अहीर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।