4 साल से फरार 6 इनामी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4 साल से फरार चल रहे 6 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खनन विवाद , मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित थे।  कार्रवाई को पुर पुलिस और डीएसटी टीम ने अंजाम दिया है ।


पुलिस में बताया की 2021 पिथास निवासी लादूलाल गुर्जर ने पुर थाने में मामला दर्ज कराया था और बताया था की
वो अपने भाई के साथ मेजा डेम के पास मिट्टी भराव का काम कर रहा था। तभी करीब 100 से ज्यादा लोग हथियारों से लैस होकर पहुंचे और हमला कर दिया। इस दौरान जेसीबी तोड़ दी गई, मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाई गईं, बाइक और मोबाइल लूट लिए गए। जिसके बाद पुलिस ने मामले में कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया लेकिन कुछ आरोपी फरार हो गए थे।


फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। विशेष टीम ने मानवीय आसूचना और पारंपरिक पुलिसिंग से आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में लक्ष्मण जाट, ओमप्रकाश गुर्जर, मोहित उर्फ शेखर, दामोदर गुर्जर, दिनेश जाट और रोहित माली शामिल हैं। सभी भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं।

इस कार्रवाई में थाना पुर प्रभारी पुष्पा कसोटिया के नेतृत्व में डीएसटी भीलवाड़ा और साइबर सेल की टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।