नूरी आस्ताना सोशल संस्था द्वारा असहाय छात्र छात्राओं को स्कूल बैग्स वितरण

BHILWARA
Spread the love

शाहपुरा!फूलिया कलां कस्बे में नूरी आस्ताना सोशल संस्था द्वारा अपने ऑफिस पर निर्धन वर्ग एवं असहाय छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग्स एवं स्टेशनरी का सामन वितरित किया गया।संस्थापक हाफिज तस्वीर आलम नूरी ने बताया कि कार्यक्रम आयोजन से पहले गांव के कुछ ऐसे बच्चों का चयन किया गया जो पढ़ने में अपनी रुचि दिखाते है लेकिन निर्धनता के चलते उपयुक्त संसाधनों के अभाव में वे अपनी पढ़ाई में निरंतरता नहीं बना पाते है उनकी जरूरतों के अनुसार स्कूल बैग्स एवं स्टेशनरी के सामन वितरित किए, जिनकी मदद से वे अपनी पढ़ाई को और बेहतर रूप से सुचारु रख पाएंगे। कार्यक्रम के दौरान मदीना मस्जिद के पेश इमाम हाफिज मेराज आलम अशरफी, अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर हाजी कय्यूम व्योपारी, संस्था अध्यक्ष सद्दाम बाबा , उपाध्यक्ष इलियास कबाड़ी , कोषाध्यक्ष अज़ीज़ मंसूरी, युवा कमेटी अध्यक्ष शोयब अख्तर कुरैशी , सेक्रेट्री दिलदार देशवाली , उप सेक्रेट्री हर्षित तोषनीवाल, मीडिया प्रभारी अमजद मंसूरी, तथा मेंबर्स रियाज आलम शाह, तारीफ़ कायमखानी, हाजी नसरुद्दीन उस्ता, अब्दुल कलाम रंगरेज, रतन सोनी, हकीम मंसूरी, कैलाश पंचोली, मंजूर बिसायती, चांद शाह, अजीज देशवाली, रशिद कायमखानी , घीशु नीलगर, सलीम उस्ता, मयंक सोनी, इमरान नूरी ,आदि मौजूद थे।