आसींद में फायरिंग, युवक गंभीर रूप से घायल

BHILWARA
Spread the love



आसींद । उपखंड क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव में शनिवार को एक युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग होने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना में बैटरी की दुकान पर बैठा युवक विनोद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया । वारदात के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।



जानकारी के अनुसार, विनोद सिंह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी एक युवक अचानक वहां पहुंचा और गोली चला दी। गोली लगने से सिंह लहूलुहान हो गया । ग्रामीणों ने तुरंत उसे आसींद अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला
अस्पताल रैफर किया गया।



जानकारी के अनुसार फायरिंग करने वाला युवक फूलदा गांव का प्रताप सिंह बताया जा रहा है। फिलहाल हमले के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।