अन्तरराजयीय नेटवर्क की आशंका
डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार
जयपुर। राजस्थान मे झील की नगरी और मेवाड का सिरमौर उदयपुर पुलिस ने शहर के प्रसिद्ध स्वर्णगढ रिसोर्ट मे छापा मारकर इंवेस्ट की आड मे चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए 14 युवतियों और 15 युवको को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक-युवतियां राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों से है । इससे यह अन्तरराजयीय सेक्स रैकेट गिरोह होने की प्रबल संभावनाएं है ।
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्वर्णागढ़ रिसॉर्ट अंधेरी के संचालक हर्षवर्धन शाह और एक महिला नरगिस मिलकर एक संगठित देह व्यापार (सेक्स रैकेट)चला रहे हैं और यह रिसोर्ट में बाहर से युवतियों को बुलाते थे और पैसों के बदले में रिसोर्ट में अनैतिक देह व्यापार करते थे। इस सूचना का सत्यापन और सत्यता जांचने तथा पुख्ता सबूत जुटाने के उद्देश्य से एक पुलिस जवान को बोगस ग्राहक बनाकर रिसोर्ट में भेजा गया। पुलिसकर्मी ने रिसॉर्ट संचालक हर्षवर्धन शाह और नरगिस से संपर्क किया जिन्होंने इवेंट की आड़ में युवतियों को उपलब्ध कराने की बात कही। ग्राहक बने पुलिसकर्मी द्वारा सूचना की पुष्टि होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के सुपरविजन और पश्चिम कैलाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया इस टीम में सुखेर थाना प्रभारी रविंद्र चारण की टीम के सदस्य शामिल थे। इस टीम ने रिसोर्ट में छापा मारा।
तो रिसॉर्ट में बड़े पैमाने पर अनैतिक गतिविधियां चलती दिखाई दी। पुलिस ने मौके से 15 पुरुष ग्राहकों और 14 युवतियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान से पता चला है कि इस रैकेट में विभिन्न राज्यों के लोग शामिल थे, जो दर्शाता है कि यह एक अंतरराज्यीय नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। गिरफ्तार पुरुषों में गुजरात के भाटिदांगार, रावत, भावनगर, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर और अमरेली जैसे जिलों के निवासी शामिल हैं, वहीं महिला आरोपियों में दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश के नीमच व इंदौर, उत्तर प्रदेश के ललितपुर और राजस्थान के जयपुर व कोटा की युवतियां शामिल हैं। यह इंगित करता है कि इस देह व्यापार के नेटवर्क की जड़ें कई राज्यों में फैली हुई थीं। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है, जिसमें इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और रिसॉर्ट संचालकों की भूमिका की गहनता से पड़ताल की जा रही है। इस सफल कार्रवाई से उदयपुर में अनैतिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया है।