मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने किया उद्घाटन, छह जिलों की 40 टीमों ने लिया भाग
आकोला ( जसवंत पारीक) / सवाईपुर (सांवर वैष्णव)।
खजीना गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में रविवार को संभाग स्तरीय उच्च प्राथमिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय 14 व 19 वर्ष बालिका वर्ग क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, अध्यक्ष प्रधान करण सिंह बेलवा, विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर और संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी सतीश बागोरिया ने किया।
वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ शुभारंभ, नवदुर्गा के स्वरूप में कन्याओं का पूजन
कार्यक्रम की शुरुआत बरुदनी वेद विद्यालय के आचार्य गोविंद शर्मा व हिमांशु पांड्या सहित सात पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। अतिथियों ने नवदुर्गा के स्वरूप 21 कन्याओं को तिलक लगाकर व माला पहनाकर पूजन किया। ग्रामीणों ने सभी अतिथियों का पारंपरिक स्वागत सत्कार किया।

501 खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा, पांच दिवसीय प्रतियोगिता में होंगे कई खेल
इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में अजमेर संभाग के छह जिलों भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, नागौर, ब्यावर और कुचामन की 40 टीमों के 501 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन और एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेल आयोजित किए जाएंगे।
उद्घाटन मुकाबला कबड्डी में कोटड़ी बनाम खजूरी के बीच खेला गया, जिसमें खजूरी की टीम विजेता रही।
संस्कार और अनुशासन सफलता की कुंजी — विधायक खंडेलवाल
विधायक गोपाल खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में सफलता के लिए संस्कार और अनुशासन सबसे जरूरी हैं। खेल के मैदान में रेफरी के निर्णय को स्वीकार करते हुए अपनी प्रतिभा को पूरे मनोयोग से प्रस्तुत करें।
प्रधान करण सिंह बेलवा ने कहा कि पहले भारत खेलों में पिछड़ा रहता था, लेकिन अब हमारे खिलाड़ी लगातार अंक तालिका में ऊपर आ रहे हैं। आप भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने विद्यालय और गांव का नाम रोशन करें।

इस दौरान उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, विभागीय अधिकारी डॉ. कृष्ण गोपाल जांगीड़, भाजपा नेता गोवर्धन वैष्णव, बद्रीलाल जाट (भारतीय किसान संघ), कन्हैयालाल जाट, कैलाश सुथार, अनिल पारीक सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
विद्यालय के विकास कार्यों की घोषणाएं भी की गईं
कार्यक्रम के दौरान विधायक खंडेलवाल ने विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण, जबकि प्रधान करण सिंह बेलवा ने विद्यालय प्रांगण में सीसी पेवर लगाने की घोषणा की। विधायक ने यह भी घोषणा की कि यदि कोई छात्र बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाता है, तो उसे हवाई यात्रा करवाई जाएगी।
मंच संचालन भगवतीलाल टेलर ने किया, जबकि प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक गोविंद कलवार व संपतराम जाट रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य भवानी शंकर शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
