बाबा शेवाराम साहब उदासीन का 109 वाँ प्राकट्य उत्सव

BHILWARA
Spread the love

शरद पूर्णिमा 6 व 7 अक्टूबर दो दिवसीय कार्यक्रम होगें


हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के संस्थापक एवं आराध्य सतगुरू बाबा शेवाराम साहब उदासीन के 109वें प्राकट्य उत्सव शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम 6 अक्टूबर सोमवार व 7 अक्टूबर 2025 मंगलवार को उत्साह एवं श्रद्धा से मनाये जायेगें। महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि  इस अवसर पर अजमेर के श्रीमहंत स्वरूपदास उदासीन, पुष्कर के श्रीमहंत हनुमानराम उदासीन, अजमेर के स्वामी ईश्वरदास, स्वामी अर्जुनदास, राजकोट के स्वामी अमरलाल, इन्दौर के महंत स्वामी मोहनदास संत संतदास सहित देव भूमि भारत के अनेक महापुरूषों तथा उदासीन निर्वाण मण्डल के संत महात्माओं का दर्शन व सत्संग प्रवचन का लाभ श्रद्धालुओ को प्राप्त होगा। संत गोविंदराम ने बताया कि 6.10.2025 सोमवार को सुबह 9.30 बजे श्री रामायण का अखंड पाठ आरम्भ होगा व संतो-महात्माओं के प्रवचन, सत्संग, आरती अरदास होकर संतो-महात्माओं का भण्डारा होगा।

सांयकाल मे नितनेम सत्संग, आरती, अरदास होगी। 7.10.2025 मंगलवार शरद पूर्णिमा के दिन सुबह 5 से 6 बजे तक समाधि साहब पर नाम स्मरण मौन में होगा। सुबह 8 बजे झण्डा साहब चढेगा। तत्पश्चात् हवन, पूजन वंदन होकर रामायण अखंड पाठ का भोग साहब पड़ेगा। संतो महात्माओं के सत्संग प्रवचन होकर जन्म उत्सव के उपलक्ष में लड्डू महाप्रसाद का भोग लगेगा व अरदास होगी। तत्पश्चात् संतो-महात्माओं का भण्डारा व आम भण्डारा होगा। सांयकाल में नितनेत, सत्संग प्रवचन एवं अरदास-प्रार्थना होकर उत्सव विश्राम का पल्लव होगा। स्वामी जी ने सभी भक्तो से सत्संग दर्शन प्रवचन का लाभ उठा सेवा-सुमिरन कर अपना जीवन को सफल बनाने को कहा।