विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद समाजिक सरोकारों को पूर्ण कर रही है– शिव प्रसाद

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा।
विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद, भीलवाड़ा द्वारा आयोजित चतुर्थ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर, भीलवाड़ा में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री, विद्या भारती आदरणीय शिव  प्रसाद जी ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि —

“पूरे देश में विद्या भारती के पूर्व छात्र समाज के विविध क्षेत्रों में सेवा कार्यों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। समाजिक सरोकारों से जुड़े ऐसे आयोजन विद्या भारती के संस्कारों की जीवंत मिसाल हैं।”



कार्यक्रम में , क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोविंद कुमार जी, क्षेत्रीय संयोजक, विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद डॉ. सुनील कुमार जांगिड़ तथा चित्तौड़ प्रांत सह-संयोजक आशीष जी जाजू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



इस वर्ष के रक्तदान शिविर में 205 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अभियान में समाज के सभी वर्गों का उत्साहपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में मातृशक्ति ने और प्रथम बार रक्तदान करने वालों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l

कार्यक्रम की व्यवस्था में पूर्व छात्र परिषद विद्या भारती की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में उन्होंने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।