राजसमंद झील के ऑवरफ्लॉ से व्यर्थ बह रहे पानी से चन्द्र भागा नदी से फुकिया बांध व कुंवारियां क्षेत्र के तालाब भरने की मांग

BHILWARA
Spread the love


सत्यनारायण सेन गुरला

राजसमंद / भीलवाड़ा राजसमंद झील के ऊपरी क्षेत्र में अच्छी बरसात पानी आवक से राजसमन्द झील ऑवरफ्लॉ हो कर यह पानी वापिस बनास नदी में व्यर्थ जा रहा है यदि इस पानी को नई नहरों व नहरों की रखरखाव कर पानी को नहरों के द्वारा चन्द्र भागा नदी में प्रवाहित कर फुकिया बांध में पानी छोड़ा जाता है तो वर्षों से पानी के अभाव में जीर्ण अवस्था में पहुंच गया है यदि पानी पहुंचता है तो क्षेत्र में पानी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा और  कुंवारियां क्षेत्र के तालाब को भी पानी पहुंचाया जाए

*खारी फिडर को चौड़ीकरण किया जाए*

राजसमंद झील को भरने के लिए निकल रही नहर जो बनास नदी पर बने नन्दसमन्द बांध से राजसमन्द झील को भरती है उसको चौड़ीकरण किया जाए जिससे गोमती नदी व खारी फिडर से झील शीघ्र भरने के बाद ऑवर फ्लो पानी नहरों द्वारा वर्षों से पानी की कमी से जूझ रहे क्षेत्र को पानी उपलब्ध कराया जा सकता है राजसमंद झील से चन्द्रभागा नदी द्वारा फुकिया बांध व पोटला क्षेत्र के राईथलिया बांध को पानी मिल सकता है और साथ ही कुंवारियां क्षेत्र के नाहर सागर तालाब व अन्य छोटी बड़ी नाड़ियां को भर सकते हैं

राजसमंद झील का पानी व्यर्थ बहने पर चन्द्र भागा नदी के माध्यम से फूंकिया बांध में भरने की मांग की जा रही है, खासकर जब काबरी महादेव एनीकट छलक गया है। यह मांग इसलिए उठी है क्योंकि फुकिया बांध राजसमंद जिले में होने के कारण भर जाएगा, और इससे क्षेत्र के करीब 50 से अधिक गांवों के किसानों को फायदा होगा, क्योंकि कुओं का जलस्तर बढ़ेगा और खेती में मदद मिलेगी।



प्रमुख बिंदु:

मांग का कारणः राजसमंद झील से व्यर्थ बह रहे पानी को चन्द्र भागा नदी से फूंकिया बांध में डालना है।

हाल की घटनाः काबरी महादेव एनीकट छलकने से यह मांग और प्रबल हुई है।

फूंकिया बांध की स्थितिः प्रशासनिक पुनर्गठन के कारण फुकिया बांध भीलवाड़ा जिले में शामिल हो गया था, लेकिन इसका जलग्रहण क्षेत्र राजसमंद जिले में है।

नाहर सागर तालाब की स्थिति : कुंवारियां क्षेत्र के नाहर सागर तालाब में नहरों से पानी पहुंचाया जाए तो यह पानी भर जाएगा

किसानों को लाभः इस बांध के भरने से राजसमंद और भीलवाड़ा के 50 से अधिक गांवों के किसानों को लाभ होगा।



अन्य लाभः बांध भरने से भूजल स्तर बढ़ेगा और इससे किसानों को साल भर खेती करने में मदद मिलेगी।

राजनेतिक व प्रशासन स्तर : भीलवाड़ा व राजसमंद जिले के सांसद व विधायक सरकार के सामने नहरों के निर्माण की मांग रखे और प्रशासनिक अधिकारी नहरों के लिए सर्वेक्षण करा कर सरकार को रिपोर्ट भेजे क्षेत्र की मांग को देखते हुए

क्षेत्र के लोगों की मांग
बंशी लाल माली गोवलिया ने बताया कि
राजसमंद झील से ऑवरफ्लॉ पानी व्यर्थ बह रहे बनास नदी में पानी को चन्द्र भागा नदी से फुकिया बांध में  व रायथलिया बांध व कुंवारियां क्षेत्र के नाहर सागर तालाब को भरने की ग्रामीणों ने मांग की