अनीता सुराणा ने किया उद्घाटन, विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट व उपहार देकर किया सम्मानित
मांडलगढ़। सिंधी समाज द्वारा झूलेलाल मंदिर, नई आबादी स्थित सिंधी भाषा अधिगम केंद्र पर सिंधी लैंग्वेज लर्निंग कोर्स के अंतर्गत सिंधी सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका की पार्षद अनीता सुराणा द्वारा किया गया।
सिंधी समाज की अध्यापिका सुनीता टेलानी ने बताया कि यह कोर्स राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, नई दिल्ली तथा भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास, जयपुर के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिंधी भाषा, संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण व प्रसार को प्रोत्साहित करना है।

उद्घाटन अवसर पर पिछले सत्र 2024-25 में सिंधी सर्टिफिकेट कोर्स में भाग लेकर सफल हुए विद्यार्थियों को पार्षद अनीता सुराणा द्वारा सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इनमें हर्षा टेलानी, राहुल टेलानी, कुणाल टेलानी, नव्या टेलानी, रिया टेलानी, मोनिका बदलानी, गोपी बदलानी, पूजा बदलानी, योगिता मोटवानी, साक्षी मोटवानी, मोहित मोटवानी, लोकेश मोटवानी, शिवकुमार मोटवानी, निकिता मोटवानी, अक्षरा मोटवानी, लविषा मोटवानी व रोशनी दादवानी शामिल रहे।
इन सभी विद्यार्थियों ने सर्टिफिकेट कोर्स उत्तीर्ण कर डिप्लोमा कक्षा में प्रवेश प्राप्त किया है। इस वर्ष मांडलगढ़ से 16 व बीगोद से भी 16 विद्यार्थी सिंधी सर्टिफिकेट कोर्स में शामिल हुए हैं।
पार्षद अनीता सुराणा ने कहा कि इस प्रकार के कोर्स सिंधी भाषा के संवर्धन और आने वाली पीढ़ी को अपनी मातृभाषा से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोर्स की पढ़ाई देवनागरी लिपि में करवाई जाएगी।
उद्घाटन समारोह में सिंधी समाज की कई महिलाएं एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
