बिजौलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बकरा चोरी गैंग का सदस्य, अवैध शराब कारोबारी और बाइक चोर गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love


बिजौलिया। पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें लंबे समय से फरार चल रहा बकरा चोरी गैंग का सदस्य, एक अवैध हथकड़ शराब बनाने वाला और एक बाइक चोर शामिल है।

थानाधिकारी उगमाराम सैनी ने बताया कि बकरा चोरी प्रकरण में फरार चल रहा आरोपी काला उर्फ कालू कंजर निवासी बड़ा चिताबड़ा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर 25 जुलाई को पांच भेड़ों की चोरी का मामला दर्ज था।



इसी प्रकार 5 अक्टूबर को दर्ज आबकारी प्रकरण में पुलिस ने राकेश कंजर निवासी बड़ा चिताबड़ा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 लीटर अवैध हथकड़ शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद की।

वहीं, बेंगू थाना क्षेत्र की चंदाखेड़ी जोगणिया माता से चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए पुलिस ने आरोपी नरेश उर्फ गुंगा कंजर (22) को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।