पहचान अज्ञात, अजमेर से आया बताया जा रहा है मृतक
भीलवाड़ा।
मंगलवार दोपहर भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने जोधपुर–इंदौर ट्रेन के रवाना होते ही कोचों के बीच ट्रैक पर गर्दन रखकर लेट गया, जिससे उसकी गर्दन कटकर धड़ से अलग हो गई और मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रेन चली, तभी ट्रैक पर लेट गया युवक
जीआरपी चौकी प्रभारी खलील अहमद ने बताया कि मंगलवार दोपहर जोधपुर–इंदौर एक्सप्रेस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर खड़ी थी। यात्रियों के चढ़ने और उतरने के बाद जैसे ही ट्रेन रवाना हुई, पहले से खड़ा युवक अचानक ट्रैक पर झपटा और गर्दन पटरी पर रख दी। ट्रेन के पहियों से उसकी गर्दन कट गई। जीआरपी स्टाफ ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक मुस्लिम समुदाय का प्रतीत होता है। उम्र लगभग 28 वर्ष, रंग गेहूंआ और कद करीब 5 फीट 10 इंच है। मृतक ने नीली जींस और भूरे रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी। दाहिने हाथ पर अंग्रेजी अक्षर ‘A’ गुदा हुआ मिला है। पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
मृतक के पास से अजमेर से भीलवाड़ा का रेल टिकट मिला है, जो सुबह साढ़े दस बजे का है। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक इसी ट्रेन से अजमेर से भीलवाड़ा आया और स्टेशन पर ही उसने यह कदम उठाया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पहचान होने के बाद ही पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
