शाहपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 5000 रुपये के ईनामी वांछित अपराधी प्रेम सिंह उर्फ प्रेमा को दबोचा

BHILWARA
Spread the love

शाहपुरा–मूलचन्द पेसवानी।
शाहपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे वांछित आरोपी को उसके घर की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस ने पाँच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
भीलवाड़ा जिले में संज्ञेय अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य तथा वृताधिकारी शाहपुरा ओम प्रकाश विश्नोई के निर्देशन में थाना शाहपुरा की विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम ने सतर्कता और मुस्तैदी के साथ कार्रवाई करते हुए सफलता प्राप्त की।
थाना अधिकारी सुरेशचंद्र ने जानकारी दी कि 26 दिसंबर 2024 को थाना फुलियाकलां में दर्ज प्रकरण संख्या 175/2024 के तहत वांछित अपराधी मदन बंजारा को पकड़ने के लिए पुलिस टीम झुपड़ों पर पहुंची थी। उसी दौरान प्रेम सिंह उर्फ प्रेमा, जो अपने वाहन अल्टो (आरजे 51 सीए 1634) से वहां पहुंचा, ने पुलिस जाप्ते से गाली-गलौच और मारपीट की तथा मदन बंजारा को छुड़ाकर फरार हो गया। इस घटना के संबंध में उसके खिलाफ प्रकरण संख्या 344/2024, धारा 121(1), 132 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।


थाना अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि फरार चल रहा आरोपी प्रेम सिंह उर्फ प्रेमा (आयु 25 वर्ष), निवासी बंजारों का झुपड़ा, बोरड़ा थाना शाहपुरा, अपने घर पर दिखाई दिया है। सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया, जिसके बाद उसे वांछित प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी सुरेशचंद्र ने बताया कि यह गिरफ्तारी शाहपुरा पुलिस की लगातार निगरानी और जिले की पुलिस टीम की समन्वित कार्रवाई का परिणाम है। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज गति से जारी है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से अन्य प्रकरणों में भी पूछताछ की जाएगी ताकि अपराध की श्रृंखला और सहयोगियों की जानकारी मिल सके।