बिजौलिया।
नगर के विजय सागर तालाब में सोमवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार मृतक रविवार रात तालाब के किनारे गया हुआ था, जहां पुलिस के अनुसार अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला। हैड कांस्टेबल हरिसिंह मीणा ने बताया कि मृतक की पहचान कस्बे के चारण माता मंदिर के पास रहने वाले महावीर पुत्र मांगीलाल ओड़ के रूप में हुई है। प्रारंभिक तौर पर यह एक दुर्घटना लग रही है, लेकिन आत्महत्या की आशंका को भी नकारा नहीं जा सकता। मामले की गहन जांच की जा रही है।
मृतक अपने पीछे दो पुत्र और तीन पुत्रियों का परिवार छोड़ गया है। घटनास्थल पर भीलवाड़ा से एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, जो मौके से साक्ष्य जुटाकर जांच में सहयोग करेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
