चंवरा का हनुमान जी के दान पात्र खोला 2 लाख 8 हजार 444,रूपये की राशि निकली

BHILWARA
Spread the love


आकोला( रमेश चंद्र डाड) मेवाड़ का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री चंवरा का हनुमान जी के मंगलवार के शुभ अवसर पर  दानपात्र खोला गया। दानपात्र से 2 लाख 8 हजार 444,रूपये की राशि प्राप्त हुई। इस अवसर पर


चंवरा का हनुमान जी के मंदिर निर्माण कमेटी अध्यक्ष बालू राम अहीर , कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र बसेर, उपाध्यक्ष गोपाल गुर्जर सचिव मदनलाल सुथार,  पुजारी रोशन वैष्णव, पुजारी सांवरमल वैष्णव, मोहन सिंह, बालु लाल शर्मा, लादू  गुर्जर, माहेश्वरी धर्मशाला अध्यक्ष घनश्याम राठी, भोजा गुर्जर, दिनेश पोरवाल, सत्यनारायण लड्ढा, कालू जायसवाल, पप्पू जायसवाल, रोहन पोरवाल, गोदु धाकड़, छोटू गुर्जर, सहित कई भक्त उपस्थित थे ।