विक्रम सिंह @काछोला (भीलवाड़ा)
काछोला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में बुधवार को 69वीं जिला स्तरीय 17 वर्ष आयु वर्ग एथलेटिक्स, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य कान सिंह ओस्तवाल विधायक प्रतिनिधि भाजपा नेता संदीप सोनी थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा, तहसीलदार शैतान सिंह मीणा ने ध्वजारोहण व दीप प्रज्वलित कर किया
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संदीप सोनी ने कहा कि “खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए, क्योंकि खेल आपसी भाईचारे, अनुशासन और टीम भावना को बढ़ाते हैं।” वहीं थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने कहा कि “ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी योग्यता दिखाने और आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।”

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर उत्साह और ऊर्जा से भर गया मंच संचालन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रशासक रामपाल बलाई, काछोला ठाकुर वंश प्रदीप सिंह सोलंकी, राजगढ़ विधायक प्रतिनिधि बद्री गुर्जर, जाल का खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण बलाई, अक्षत पाराशर सहित अनेक गणमान्य नागरिक, ग्रामीण, शिक्षकवृंद एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे
प्रतियोगिता में जिलेभर के विद्यालयों से आए बालक-बालिकाएं विभिन्न एथलेटिक्स, साहित्यिक और सांस्कृतिक स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। कुल 491 प्रतिभागी इस जिला स्तरीय आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत कर प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं और बताया कि इस आयोजन से विद्यार्थियों में सामाजिक विकास, प्रतिस्पर्धा की भावना और आत्मविश्वास का संचार होता है
