जयपुर में वाटर पार्क में एक युवती के बनाए अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पोर्न वेबसाइट्स पर वीडियो को अपलोड करने की धमकी देकर युवती के भाई से 1.65 लाख रुपए वसूल लिए। चोरी का आरोप लगाकर 12 लाख रुपए की डिमांड कर धमकाया गया। जयसिंहपुरा खोर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस ने बताया- जयसिंहपुरा खोर निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साल-2024 में आरोपी ने उसके बच्चों को बहला-फुसलाकर जान-पहचान बना ली। परिचय होने के बाद उसने घर पर आना-जाना शुरू कर दिया। आरोप है कि एक दिन आरोपी उसके परिवार के साथ वाटर पार्क गया था। वाटर पार्क में नहाते हुए समय उनकी बेटी के कुछ गंदे और अश्लील फोटो खींच लिए। अश्लील फोटोज-वीडियो को बेटे को दिखाकर उसको ब्लैकमेल कर डरा-धमकाकर पैसे मांगने लगा।

पोर्न वेबासाइट्स पर वीडियो अपलोड करने की धमकी
धमकी दी कि पैसे नहीं देगा तो ये सारे वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर दूंगा। कई पोर्न वेबसाइट्स पर इनको डाल दूंगा। परिवार की बदनाम करने की धमकी देकर 1.55 लाख कैश और 10 हजार रुपए ऑनलाइन बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर ऐंठ लिए।
12 लाख की डिमांड
ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने के बाद चोरी का आरोप लगाकर 12 लाख रुपए की डिमांड कर धमकाने लगा। ब्लैकमेलिंग के टॉर्चर से परेशान होकर पीड़ित युवक ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। जयसिंहपुरा खोर थाने में पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई।
जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह ने बताया- दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मुकदमे दर्ज कराए गए है। आरोपी पक्ष से पीड़िता के बेटे पर घर से गहने चोरी का आरोप लगाया है। दोनों मामलों में बयान दर्ज करने के साथ जांच की जा रही है।
