डॉ देवेन्द्र मेवाडा की जयंती पर स्कूली छात्रों को किए ऊनी वस्त्र वितरित

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया । डॉ देवेन्द्र मेवाडा मेमोरियल संस्थान बिजौलियां के तत्वाधान में l गुरुवार को डॉ देवेंद् जी मेवाडा के जन्मजयंती के उपलक्ष्य मैं डामरिया डेर प्राइमरी स्कूल मैं अध्ययनरत असहाय स्कूली बच्चों को ऊनी वस्त्र,पाठ्यपुस्तक सामग्री एवम फल फ्रूट व बिस्किट वितरित किए गए। उसके पश्चात इंद्रपुरा गोशाला मैं गोमाता को गुड़ व दलिया का भोग लगाया गया

संस्थान के एडवोकेट चंद्र शेखर मेवाडा ने बताया की कार्यक्रम मैं संस्थान अध्यक्ष डॉ डी.एस मेहर ने डॉ देवेंद्र जी मेवाडा के जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही युवाओं से डॉ देवेंद्र जी मेवाडा के आदर्शों को अपने जीवन मैं उतारने की अपील की कार्यक्रम मैं एसीबीओ कन्हैया लाल शर्मा,मनोज गोधा,अंकित तिवाड़ी,इमरान हुसेन,राहुल अहीर,महेंद्र पंवार,महेंद्र चोहान साथ ही संस्थान के सदस्यगण उपस्थित रहे।