लाडपुरा में ग्रामीण सेवा शिविर, विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार

BHILWARA
Spread the love


लाडपुरा। ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन में ग्रामीण सेवा शिविर का गुरुवार को आयोजन किया गया, जिसमें मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने पेंशन सत्यापन की कार्यप्रणाली और अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई।

शिविर प्रभारी संगीता व्यास एवं राजकुमार व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में ग्राम पंचायत द्वारा पांच ग्रामीणों को पुस्तैनी पट्टों का वितरण किया गया। टीबी मरीजों को किट प्रदान की गई। सहकारी समिति ने 50 नए सदस्यों को जोड़ा और पशुपालन मंगला योजना के तहत 60 पशुओं का बीमा वितरण किया। शिविर में बेटी जन्मोत्सव का आयोजन भी किया गया।



इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी रतिराम मीणा, सहायक सचिव भागीरथ मीणा, शक्ति केंद्र प्रभारी मनोज सनाढ्य, गोवर्धन वैष्णव, पंचायत सदस्य बरदा लाल, पूर्व सरपंच नानालाल गुर्जर, शक्ति केंद्र संयोजक मोहन सिंह शक्तावत, जीएसएस अध्यक्ष महावीर सुराणा, शांतिलाल खटीक और एडवोकेट प्रदीप कुमार मीणा उपस्थित रहे।

शिविर में उपस्थित लोगों ने लाडपुरा चौराहे की मुख्य सड़क की क्षतिग्रस्त स्थिति को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।