भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन  जयंती की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

BHILWARA
Spread the love



माण्डलगढ़। आगामी 29 अक्टूबर को भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन  जयंती की तैयारियों को लेकर जोगणियां माता जी मे मेवाड़ा समाज की धर्मशाला में कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन समाज के अध्यक्ष कन्हैया लाल मेवाड़ा की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक में 29 अक्टूबर को भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती की तैयारियों को लेकर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा रुपरेखा तैयार की गई जिसमें जयंती अवसर पर  जोगणियां माता जी मे स्थित मेवाड़ा समाज की धर्मशाला से जोगणियां माता मंदिर तक भव्य शोभायात्रा का गाजे-बाजे के साथ आयोजन करने,समाज के छात्र-छात्राओं को बोर्ड व अन्य परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक लाने पर उन प्रतिभाओं का सम्मान करने,मेवाड़ा समाज की दो वयोवृद्ध प्रतिभाओं जिसमे देवीलाल मेवाड़ा भोपतपुरा व उदयलाल मेवाड़ा टहला को समाजरत्न से सम्मानित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

बैठक में भगवान सहस्त्र बाहु अर्जुन मन्दिर के सौंदर्यीकरण पर निर्णय लिया गया। बैठक में समाज के संरक्षक देवीलाल मेवाड़ा बेंगु,देवीलाल मेवाड़ा भोपतपुरा, नन्दलाल मेवाड़ा लाडपुरा,रामस्वरूप मेवाड़ा पूर्व अध्यक्ष बिजोलिया,घिसा लाल मेवाड़ा देदिया, उपाध्यक्ष सत्यनारायण मेवाड़ा टहला, कोषाध्यक्ष ललित मेवाड़ा,सचिव कमलेश मेवाड़ा धामन्चा सहित  समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।