बिजोलिया ।
नगर पालिका के एक साल पूरे होने पर शनिवार शाम 7 बजे नगर पालिका चौक पर भीलवाड़ा फोकस द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम बीते वर्ष की उपलब्धियों और जनता द्वारा झेली गई समस्याओं को सीधे मंच से सामने लाने का अवसर होगा।
कार्यक्रम में नगर पालिका / पूर्व पंचायत के जनप्रतिनिधि और आम नागरिक एक मंच पर आएंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। जनता के सवालों का जवाब सीधे तौर पर लिया जाएगा। भाजपा, कांग्रेस सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम में नगर पालिका के कामकाज का मूल्यांकन किया जाएगा, जनता द्वारा अनुभव की गई सुविधाओं और परेशानियों को उजागर किया जाएगा और भविष्य में सुधार के लिए सुझाव लिए जाएंगे। भीलवाड़ा फोकस ने नागरिकों, व्यापारी, समाजसेवी और प्रबुद्ध वर्ग से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस संवाद को सार्थक बनाएं और बिजोलिया की आवाज़ मंच से उठे।
