बिजोलिया । मकरेड़ी पंचायत के रेसून्दा गांव में पिछले एक सप्ताह से तेंदुए (लेपर्ड) का आतंक बना हुआ है। इस दौरान लेपर्ड चार से पांच बछड़ों को मार चुका है, जबकि ग्रामीणों में भय का माहौल है। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग खेतों की ओर अकेले जाने से डर रहे हैं।
शुक्रवार को लेपर्ड ने ग्रामीण राजू गुर्जर पुत्र उदयलाल गुर्जर के गाय के बछड़े पर हमला कर उसे अधमरा कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से गांव में लगातार लेपर्ड की आवाजाही बनी हुई है, लेकिन वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

ग्रामीण दीपक शर्मा, राहुल शर्मा, राजू गुर्जर, मोनू शर्मा, राधाकृष्ण गुर्जर और पवन शर्मा ने बताया कि शिकायत पोर्टल पर दर्ज कराने और अधिकारियों से कई बार संपर्क करने के बावजूद विभाग की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उनका कहना है कि पिछले दो-तीन वर्षों से वन विभाग की अनदेखी के कारण अब स्थिति भयावह हो गई है। ग्रामीणों ने जल्द कार्रवाई कर लेपर्ड को पकड़े जाने की मांग की है।
