50 किसानों को RH-725 मिनीकिट, 60 को RH-1706 प्रदर्शन किट मिली
शक्करगढ़
ग्राम पंचायत बाकरा के किसान सेवा केंद्र पर शनिवार को मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत सरसों फसल का बीज मिनीकिट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के किसानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया कृषि पर्यवेक्षक मस्तराम मीना ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से 50 किसानों को सरसों की उन्नत वैरायटी RH-725 किस्म के 2 किलो साइज के बीज मिनीकिट वितरित किए गए।

साथ ही 60 किसानों को फसल प्रदर्शन (Demo) के अंतर्गत RH-1706 वैरायटी का बीज वितरण किया गया कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को बताया कि उन्नत बीज किस्मों के उपयोग से उत्पादन क्षमता में वृद्धि होती है और किसानों को बेहतर आर्थिक लाभ प्राप्त होता है।
उन्होंने फसल प्रदर्शन किट के माध्यम से नई तकनीकों को अपनाने के लिए भी प्रेरित किया किसानों ने इस पहल को सराहते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि इस योजना से ग्रामीण अंचलों के किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।
