क्या सोनम ने अपने प्रेमी राज के लिए शादी के 12 दिन बाद ही पति राजा की हत्या कराई ?

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love



सोनम व  प्रेमी राज सहित 4 गिरफ्तार

डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार

जयपुर।  देशभर में चर्चा कब से बन चुकी मध्य प्रदेश के इंदौर के नव विवाहित ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की कहानी का आज सवेरे सनसनीखेज रूप से खुलासा हुआ जब शादी के मात्र 12 दिन बाद ही सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के दीवानी होकर प्रेमी और उसके साथियों से के साथ मिलकर पति की हत्या करना फिर स्वयं गायब हो जाना और अब उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिलन और इसके बाद स्वयं सोनम के एक कॉल से पूरी साजिश की पोल खुल गई है इस मामले में पुलिस ने सोनम सहित चार जनों को गिरफ्तार कर लिया है और अब इंदौर पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन करेगी तथा आरोपियों से इलाज करेंगे इसके बाद और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं ।


मध्य प्रदेश के इंदौर के बाढ़ गंगा थाना क्षेत्र गोविंद कॉलोनी में रहने वाले प्लाईवुड के व्यापारी देवी सिंह रघुवंशी की बेटी सोनम की इंदौर के ही केट रोड निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी के साथ 11 मई को धार्मिक रीति रिवाज के साथ शानदार रूप से संपन्न हुई थी और शादी के बाद यह नव विवाहित जोड़ा 20 मई को हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलांग रवाना हुआ था।सोनम और राजा 22 मई को मेघालय के मवालखियाट गांव पहुंचे और वहां के शिपारा होम स्टे में रुके। सीसीटीवी फुटेज में उन्हें स्कूटी पर बैग ले जाते देखा गया। दोनों नोंग्रियाट इलाके में पर्यटक के तौर पर घूम रहे थे। लेकिन 23 मई को सुबह 6 बजे दोनों होटल से चेकआउट कर गए, उसके बाद से उनका परिवार से सम्पर्क टूट गया। राजा की मां ने दोपहर डेढ़ बजे सोनम से बात की थी, जिसमें उसने कहा – हम लोग जंगल और झरनों में घूमने निकले हैं। इसके आधे घंटे बाद ही सोनम का मोबाइल बंद हो गया।
24 मई को मवालखियाट से 25 किलोमीटर दूर एक पार्किंग में स्कूटी लावारिस हालत में मिली। यह वही स्कूटी थी, जिसे राजा ने हनीमून के लिए किराए पर लिया था। इसके बाद पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। स्थानीय गाइड और ट्रेकिंग टीम की मदद से जंगलों में तलाश शुरू हुई। 28 मई को पास के जंगल में दो बैग बरामद हुए। इनमें से एक बैग सोनम के भाई ने और दूसरा राजा की मां ने पहचान लिया। 2 जून को विजाडोंग इलाके में एक गहरी खाई से राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ। शव की पहचान उसके हाथ पर बने टैटू से हुई। शव के पास एक महिला की सफेद शर्ट, पेंट्रा टेबलेट और एक टूटी हुई मोबाइल की स्क्रीन मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ कि राजा की मौत दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या थी। लेकिन सोनम का पता नहीं चला उसकी लोकेशन मेघालय इंदौर और सुरक्षा एजेंसी ट्रैकिंग करने लगी लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया था इसी बीच सोमवार की मध्य रात को अचानक सोनम गाजीपुर जिले के नंदगंज इलाके में साहिल यादव के ढाबे पर पहुंची और वहां से उसने ढाबे मालिक का फोन लेकर अपने भाई को वीडियो कॉल किया। उसने बताया कि वह गाजीपुर में है और जिंदा है। इस कॉल के बाद परिवार ने इंदौर पुलिस को सूचना दी। इंदौर पुलिस ने गाजीपुर पुलिस को सूचित किया। इस बीच ढाबे वाले ने भी सोनम के भाई के फोन पर पुलिस को सूचना देने की बात कहने पर 112 नम्बर पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। करीब रात3 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और सोनम को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया। गाजीपुर पुलिस ने महिला डॉक्टरों की टीम से सोनम की प्रारम्भिक जांच करवाई। रिपोर्ट के अनुसार, उसके शरीर पर किसी तरह की चोट या शारीरिक प्रताड़ना के निशान नहीं पाए गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनम रघुवंशी के पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में ही एक युवक जिसका नाम राज कुशवाहा काम करता था और क्योंकि मैनेजमेंट का अकाउंट्स से जुड़ी कुछ जिम्मेदारियों को निभाने के बहाने सोनम का फैक्ट्री में आना जाना लगा रहता था और इसी दौरान राज कुशवाहा और सोनम के नजदीकियां बड़ी हाला की राज कुशवाहा उम्र में सोनम से करीब 5-6 साल छोटा है और उन दोनों की नजदीक किया इतनी आगे बढ़ गई की घरवालों तक को भी इसका पता नहीं चल पाया सोनम से प्रारंभिक पूछ ताजमहल की जानकारी आने पर पुलिस ने इंदौर से राज कुशवाहा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा एक आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो फरार है जिसकी तलाश की जा रही है और इसी के साथ ही सोनम को भी गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनम ने राज कुशवाहा के साथ अपने प्रेम प्रसंग के चलते ही अपनी शादी के 12 दिन बाद ही पति को अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है ऐसी संभावनाए प्रबल है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह शिलांग से गाजीपुर तक कैसे पहुंची? उसके साथ और कौन था? पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, इस मर्डर प्लान में सोनम की भूमिका प्रमुख है।