मोबाइल कॉल और धमकी से शुरू हुआ मामला
भीलवाड़ा। शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक बिजोलिया निवासी युवक की सतर्कता ने बड़ी दुर्घटना टाल दी। पुलिस ने युवती और उसके कजिन भाई को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने युवक को हनी-ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने की योजना बनाई थी।
युवक ने बताया कि 3 सितंबर से उसके मोबाइल पर लगातार कॉल और मैसेज आने लगे। शुरुआत में उसे लगा कि यह किसी गलती से हुआ होगा, लेकिन लगातार संपर्क बढ़ने पर उसने जवाब दिया। युवती ने उसे भीलवाड़ा बुलाया और लव गार्डन के सामने कॉफी शॉप पर मुलाकात की। इस दौरान युवती ने धमकी दी कि उसके परिवार वाले और पति उनके पास हैं और उन्हें देख लिया तो मारपीट करेंगे।

इसके बाद दोनों अजमेर हाईवे स्थित एक होटल में पहुंचे। होटल पहुँचते ही युवती का कजिन भाई और उसके साथी बाहर पहुंच गए। उन्होंने युवक को धमकी दी कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो उसके खिलाफ रेप का आरोप दर्ज कराया जाएगा। युवक ने तुरंत ही सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुँचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर युवती और उसके कजिन भाई को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है और उनके अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है।
