अंकल कहने वाली महिला ने न्यूड वीडियो-कॉल कर ब्लैकमेल किया:एक मकान और 25 लाख रुपए मांगे, बदनामी के डर से फंदे पर लटका बुजुर्ग

BHILWARA
Spread the love

जयपुर में न्यूड वीडियो कॉल से ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर एक मकान और 25 लाख रुपए की डिमांड की गई। एक लाख रुपए कैश लेकर ब्लैकमेलरों ने बाकी की डिमांड पूरी करने के लिए 10 दिन का समय दिया। बदनामी के डर से पीड़ित ने फंदा लगाकर सुसाइड की कोशिश की। जिसे दोस्त ने बचा लिया। सदर थाने में पीड़ित ने शनिवार शाम ब्लैकमेलर महिला व उसके पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

एसआई दिनेश कुमार ने बताया- सदर के हसनपुरा निवासी 55 साल के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मध्य प्रदेश की रहने वाली 25 साल की महिला की मां परिचित है। परिचित होने के कारण महिला भी अंकल बोलकर बातचीत करती थी। आरोप है कि 3 सितम्बर को परिचित महिला ने कॉल कर कहा- मध्य प्रदेश में रहने वाली बेटी से उसका पति शराब पीकर मारपीट करता है। आए दिन बेटी को परेशान करता है। मेरे पास रुपयों की व्यवस्था नहीं है। आप 6 हजार रुपए बेटी को ऑनलाइन भेज दो, जिससे वह जयपुर आ जाए। परिचित महिला के कहे अनुसार मदद के लिए उसने 6 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।

ब्लैकमेल कर लिए 50 हजार रुपए
आरोप है कि 10 सितम्बर को महिला ने उसे कॉल किया। कहा- अंकल में जयपुर आ गई हूं। बातचीत के दौरान राशन व रहने की व्यवस्था के लिए मदद करने की कहकर 10 हजार रुपए मांगे। परिचित महिला की बेटी होने के चलते 10 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर मदद कर दी। उसके बाद वह लगातार कॉल कर मीठी-मीठी व इधर-उधर की बातचीत करने लगी।

वीडियो कॉल कर रिकॉर्डिंग की

12 सितम्बर को महिला ने उसे वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल किया। कॉल उठाने पर महिला न्यूड थी। गंदी बात कर पीड़ित को भी न्यूड होने का महिला दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग होने की बात बताई। जबरन वीडियो कॉल पर कपड़े उतरवाने का दबाव बनाकर बदनाम करने की धमकी दी। अश्लील वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग से ब्लैकमेल कर धमकाया। 50 हजार रुपए ऐंठ लिए।

पति ने कॉल कर धमकाया, 1 लाख रुपए ऐंठे

26 सितम्बर को ब्लैकमेलर महिला के पति ने वॉट्सऐप कॉल कर धमकाया। कहा- तुम मेरी पत्नी का 3 महीने से लगातार बलात्कार कर रहे हो। इसके वीडियो मेरे पास हैं, उसे मैं सोशल मीडिया पर डाल दूंगा। अश्लील वीडियो को वायरल करने के साथ ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। ब्लैकमेल कर एक मकान और 25 लाख रुपए की डिमांड की। बदनाम करने की धमकी देकर 1 लाख रुपए कैश ले लिए।

10 दिन का दिया समय

बाकी बची रकम 24 लाख रुपए और मकान की जल्द व्यवस्था कर देने का दबाव बनाया। ब्लैकमेलर पति-पत्नी ने डिमांड पूरी करने के लिए 10 दिन का समय दिया। बदनामी होने के डर के चलते 3 अक्टूबर को पीड़ित ने फंदा लगाकर सुसाइड की कोशिश की। सुसाइड के समय मिलने आए उसके दोस्त ने फंदे से लटकते देखकर उसे नीचे उतारा। दोस्त के बचाने के बाद पूछने पर हिम्मत बंधाई। सदर थाने में शनिवार शाम पीड़ित ने ब्लैकमेलर पति-पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।