उदयपुर के खेरोदा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-48 पर रविवार दोपहर 2 बजे दो ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। उदयपुर की तरफ से आ रहा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जा पहुंचा। इसके बाद दूसरी लेन में भीलवाड़ा की ओर से आ रहे दूसरे ट्रेलर से भिड़ गया।
टक्कर के बाद दोनों ट्रेलरों के केबिन पूरी तरह पिचक गए। इसमें दोनों ट्रेलरों के ड्राइवर बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेलरों के केबिन पूरी तरह पिचक गए। जिसमें दोनों ट्रेलरों के ड्राइवर बुरी तरह फंस गए।

उदयपुर से आ रहे ट्रेलर ने दूसरी लेन में भीलवाड़ा की तरफ ट्रेलर को टक्कर मारी
हादसा मेनार तीन मुखी पुलिया के पास दोपहर करीब 2 बजे हुआ। उदयपुर से जा रहे ट्रेलर के ड्राइवर किशन बैरवा गंभीर घायल हो गया। वहीं दूसरे ट्रेलर ड्राइवर श्यामलाल कीर को मामूली चोट लगी। घायल ड्राइवर किशन बैरवा को स्थानीय ग्रामीणों और हाईवे एम्बुलेंस की मदद से बाहर निकाला। फिर मेनार हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के बाद उदयपुर एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
बड़ी मशक्कत से ड्राइवरों को केबिन से बाहर निकाला
दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर मेनार निवासी प्रभुलाल सोन्याणावाला सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत खेरोदा थाना व हाईवे एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। सूचना पर खेरोदा थाने के हेड कांस्टेबल उदयलाल, कांस्टेबल कुलदीप और पेट्रोलिंग ऑफिसर भवानी सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से दोनों ट्रेलर से ड्राइवरों को काफी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकाला गया

करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लगा
हादसे के कारण चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया। दोनों ट्रेलरों को हटाने के लिए क्रेन चालक प्रहलाद सिंह मौके पर पहुंचे।
करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दो ट्रेलर को व्यवस्थित कर सड़क किनारे खड़ा कराया गया। इसके बाद करीब एक किलोमीटर लंबा जाम खुल पाया।
खेरोदा थाना पुलिस के अनुसार उदयपुर की ओर से आने वाले ट्रेलर में मिट्टी भरी हुई थी। जबकि भीलवाड़ा से आ रहे ट्रेलर में एक्सपोर्ट का सामान था, जो भीलवाड़ा से गांधीधाम गुजरात जा रहा था।
