गुरला से 10 फिट लंबे अजगर का रेसक्यु कर जंगल में छोड़ा

BHILWARA
Spread the love


गुरला:-(बद्री लाल माली ) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला  के काबरो का मगंरा के पास जोधराज जाट के खेत पर मक्का की फसल कटाई के दोरान महीलाओ को दिखाई दिया अजगर सांप। 

इस पर  महीला हुई भयभीत अजगर  होने की यह सूचना वन्य जीव बचाओ दल भीलवाड़ा वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत को  फोन पर दि गई इस सुचना पर  टिम मोके पर पहुंचे और अजगर  जो 9 से10 फीट लंबा था उसे वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत के द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए पुन उसे वन क्षेत्र में पुनर्वास हेतु छोड़ा गया और खेत मालिक व ग्रामीणो  को भय मुक्त कीया गया।