गांधी विद्यालय एथलेटिक्स 17 वर्ष  में जीती चैंपियनशिप

BHILWARA
Spread the love


अजय वैष्णव सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित
भीलवाड़ा । श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा के विवेकानंद सभागार मे खेल प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि लाल साहब सिंह विशिष्ट अतिथि कुलदीप वर्मा थे ।
  विद्यालय संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि खिलाड़ी अजय वैष्णव ने 800मीटर1500 मीटर 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 2गोल्ड व ब्रॉन्ज मेडल जीता और जिले के सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किए गए


विद्यालय खेल प्रभारी भंवरलाल सामरिया बताया कि 800मी., 1500मी. 3000मी. दौड़ में जिला स्तर पर 2 गोल्ड व ब्रॉन्ज मेडल जीता व सूरज तेली ने 800मी., 1500मी.में सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल जीता। टीम इवेंट में रिले दौड़ में 4×100मीटर व 4×400मीटर में अजय वैष्णव,सूरज तेली, राजाराम जाट, वंशप्रताप सिंह ने गोल्ड मेडल जीता।
टीम प्रभारी राहुल सेन ने बताया कि अजय वैष्णव व सूरज तेली का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है जो राजगढ़ चूरू 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर 2025 तक आयोजित होंगी।
इस अवसर पर अरविंद लढा, मुकेश सेन, रामकिशन अग्रवाल,जितेंद्र आँचलिया आदि मौजूद रहे। विद्यालय को 10 गोल्ड मेडल,2 सिल्वर और 1ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त होने पर संपूर्ण विद्यालय परिवार ने खुशी जताई।
कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने किया।