पुलिस ने 12 लाख की धोखाधड़ी करने वाले कपड़ा व्यापारी को किया गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले कपड़ा व्यापारी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार थानाधिकारी
सुरजीत ठोलिया के नेतृत्व में थाना प्रतापनगर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।


पुलिस ने बताया की आरोपी प्रदीप अरोड़ा ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर उनसे विश्वास में लेकर उनकी फर्म सक्सेसफुल फेब्रिक से करीब 12 लाख रूपये का कपड़ा प्राप्त किया, लेकिन पैसे वापस नहीं लौटाए और कपड़े को खराब कर दिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

गठित पुलिस टीम ने मामले की गहन जांच के बाद आरोपी प्रदीप अरोड़ा उम्र 59 वर्ष, निवासी मकान नंबर 47, कृष्णा नगर, बस्ती गुंजा, थाना बस्ती बाबा खेल, जिला जालंधर, पंजाब को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है