शाहपुरा मूलचन्द पेसवानी
विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल शाहपुरा की बैठक सोमवार को केशव सीनियर सेकंडरी स्कूल में विभाग मंत्री विजय ओझा के सानिध्य में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
विभाग मंत्री विजय ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन का विस्तार ही उसकी मजबूती का आधार है। प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र में समाज के हर वर्ग से जुड़कर हिन्दू एकता के संदेश को घर-घर तक पहुँचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद समाज में सेवा, संस्कार और सुरक्षा की भावना के साथ कार्यरत हैं।

शाहपुरा प्रवास के दौरान विभाग मंत्री ओझा ने संगठन की सक्रियता की सराहना करते हुए जिला मंत्री अजीत सिंह की अनुशंसा पर नवीन दायित्वों की घोषणा की। इसके तहत प्रखंड शाहपुरा अध्यक्ष के रूप में राजेश सिंह राणावत तथा प्रखंड मंत्री के रूप में महावीर कहार को नियुक्त किया गया। इन नियुक्तियों पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
बैठक में प्रांत सह गोरक्षा प्रमुख रामेश्वर धाकड़, बजरंग दल विभाग संयोजक धनराज वैष्णव, जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख विनोद सनाढ्य, जिला गौशाला प्रमुख मुकेश प्रजापत, प्रखंड संयोजक विष्णु सुखवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। विभाग मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन की गतिविधियों को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को सामाजिक और राष्ट्रहित के कार्यों से जोड़ना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
बैठक के अंत में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई और सभी कार्यकर्ताओं ने संगठित होकर समाजसेवा और राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।
