कल चार घंटे बंद रहेगी विद्युत‌ आपूर्ति

BHILWARA
Spread the love

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर सहित बनकाखेड़ा व गेगा का खेड़ा ग्रीड से गांवों में कल बुधवार को चार घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी ।

राहुल जीनगर सहायक अभियंता कोटड़ी ने बताया कि आवश्यक रख-रखाव को लेकर सवाईपुर, बनकाखेड़ा व गेगा का खेड़ा ग्रीड से जुड़े गांवों में कल बुधवार को आवश्यक रख-रखाव को लेकर प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी ।